How Personal Computer Developed in Hindi


माइक्रो प्रोसेसर द्वारा पर्सनल कमप्‍यूटर का विकास सन् 1970 में हुआ। सर्वप्रथम सबको पसंद आने वाला पर्सनल कम्‍प्‍यूटर एप्‍पल II था। जिसको 1977 में एप्‍पल कम्‍प्‍यूटर द्वारा बाजार में बेचने के लिए उतारा गया। IBM ने अपना पहला पर्सनल कम्‍प्‍यूटर (PC), IBM के नाम से सन् 1981 में आया। IBM का पर्सनल कम्‍प्‍यूटर उस समय सर्वाधिक लोकप्रिय (पीसी) पर्सनल कम्‍प्‍यूटर था।