What is system unit in hindi


पर्सनल कम्‍प्‍यूटर के द्वारा किये जाने वाले सभी प्रकार के काम सिस्‍टम यूनिट से नियंत्रित होते हैं। इसके पीछे वाले हिस्‍से में मॉनिटर, माउस, की-बोर्ड, प्रिंटर आदि तारों के माध्‍यम से जोड़ सकते हैं। हार्ड-डिस्‍क, सीड़ी-ड्राइव तथा फ्लापी ड्राइव इत्‍यादि सिस्‍टम यूनिट के अन्‍दर तारो के माध्‍यम से आपस में जुडे रहते हैं।