What is fraud

नमस्‍कार मित्रों आज हम इस प्रश्‍न का उत्‍तर एक लेख के माध्‍यम से जानेंगे कि कपट किसे कहते है।

स्‍वतंत्र सम्‍मति को दूषित करने वाला तीसरा तत्‍व ही कपट होता है।

उदाहरण के अनुसार इसे और भी अच्‍छे से समझे –

पहला व्‍यक्ति अपने मकान का विक्रय किसी तीसरे व्‍यक्ति के साथ करता हैं। पहला व्‍यक्ति इस बात को छिपाते हुए उस मकान का विक्रय करने की एक संविदा दूसरे व्‍यक्ति के साथ कर लेता हैं। इस प्रकार की सक्रिय छिपाव के कारण यह कार्य व अनुबंध कपट हैं। ऐसी बातों को छिपाते हुऐ कोई कार्य व अनुबंध करता है या करने की सोच रखता हैं। वो कपट श्रेणी में आता हैं उसे कपट कहते हैं।

अत: आप सभी को इस लेख के माध्‍यम से पता चल गया होगा। कि कपट किसे कहते है। अगर आपको इस लेख से सबन्धित कोई भी प्रश्‍न है। आप हमसे बैजिजक पूछ सकते है। आपके प्रश्‍नों के उत्‍तर देना ही हमारा सर्वप्रथम कर्तव्‍य हैं। आपको यह लेख उपयोगी व ज्ञानवर्धन लगा हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताऐं।


अगर आपको पढ़ने या देखने में कोई समस्या हो रही है, तो आप नीचे दिए गए प्ले बटन पर क्लिक करके इस पृष्ठ में लिखी गई बातों को सुन सकते हैं।

धन्‍यवाद